खेल

LIVEभारतीय टीम 211 रन पर ऑलआउट:जॉर्जी की पहली फिफ्टी, हेंड्रिक्स के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप; स्कोर 105/0

टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन का टारगेट दिया है। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 23 ओवर में बिना नुकसान के 105 रन बना लिए हैं। टोनी डी जॉर्जी और रीजा हेंड्रिक्स क्रीज हैं। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। जॉर्जी ने वनडे करियर की पहली फिफ्टी पूरी की।

भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे का स्कोरकार्ड

पावरप्ले में साउथ अफ्रीका की संभली शुरुआत
212 रन का टारगेट चेज कर रही साउथ अफ्रीका की टीम ने संभली शुरुआत की। अफ्रीकी ओपनर्स ने बड़े शॉर्ट के लिए के लिए खराब बॉल का इंतजार किया और अच्छी बॉल को सम्मान दिया। 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर ओपनर रीजा हेंड्रिक्स को जीवनदान मिला। मुकेश कुमार की बाहर जाती बॉल पर ऋतुराज गायकवाड ने स्लिप पर उनका कैच छोड़ा।

शुरुआती 10 ओवर में खेल में साउथ अफ्रीकी टीम ने धीमी गति से रन बनाए, लेकिन विकेट बचाने में कामयाब रही। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 39/0 रहा।

खबरें और भी हैं...